डबल इंजन सरकार उद्योगपतियों व पूँजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गई-बल्यूटिया

डबल इंजन सरकार उद्योगपतियों व पूँजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गई-बल्यूटिया
ख़बर शेयर करें -

रानीखेत एक्सप्रेस नहीं होगी रद्द, रेलवे ने वापस लिया आदेश-काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय

रेलवे मंत्रालय \ बोर्ड का वक्तव्य हल्द्वानी में यार्ड अन्य सुविधाओं के लिये नहीं है पर्याप्त भूमि
जब रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने का कार्य करती है – राजनीति भूमि खाली कराने में वाधा बनती है

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए- शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने काठगोदाम रेल्वे स्टेशन से चलनी वाली रानिखेत एक्सप्रेस ट्रेन को 1 दिसंबर से रद्द किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार उद्योगपतियों व पूँजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है।
आज तक इतिहास में कभी भी रानिखेत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कोहरे के नाम पर इस तरह बाधित नही हुआ। मगर अपने चहेते पूँजीपतियों की महंगी निजी ट्रेनों के मार्ग में रोढ़ा समझ सरकार ने आमजन की ट्रेनों को रोक लगाकर साफ कर दिया की भाजपा सरकार पूँजीपतियों की सरकार है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि जो रानिखेत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल की लाइफ लाइन( जीवन रेखा) है उसे कोहरे के नाम पर रद्द कर भाजपा सरकार ने प्रदेश के पर्यटन, रोजगार, तीर्थाटन, व्यवसाय को भारी झटका दिया जिससे साफ हो गया कि भाजपा सरकार दिल्ली जैसे महानगरों में संचालित हो रही हमसफर जैसी प्राइवेट ट्रेनों जिनका किराया आम जन की पहुँच से परे है के रूट में रुकावट ना हो सके इसलिए आम जन की ट्रेन रानिखेत एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति ट्रेन सहित पैसेंजर को बंद कर अपने चहेतों को लाभ पहुँचाना चाहती है।
रानिखेत एक्सप्रेस ट्रेन संपर्क क्रांति ट्रेन रेल्वे का बहुत बड़ा आय का श्रोत है जिससे रेल्वे अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है।बावजूद इसके सरकार महज अपने चाहतों की ट्रेनों की लाइन क्लीयरेंस के लिए आम जन की ट्रेनों को रोक रही है जिससे उत्तराखण्ड व रेल्वे को भारी राजस्व की हानि होगी।
दीपक बल्यूटिया ने कहा इन ट्रेनों से लाखों लोग देश के विभिन्न भागों से पर्यटन, तीर्थ स्थल में दर्शन के लिए आते हैं जिससे युवाओं, टैक्सी संचालकों, नाविक,चाय के दुकानदार,होटल व्यवसाय से जुड़े लोग, व्यापारी वर्ग, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य कर रहे लोगों को रोजगार मिलता है। साँथ ही राज्य को राजस्व की प्राप्ति होती है। रोजगार के लिए पलायन कर परदेश में रह रहे लोगों को भी पहाड़ में अपने परिवार जनों को जोड़ती है यह ट्रेन। उत्तराखण्ड एक सेना प्रधान प्रदेश है जहाँ पहाड़ों में लगभग हर दूसरे-तीसरे परिवार से कम से कम एक सदस्य सेना में है जो इन ट्रेनों के माध्यम से ही अपने परिवार से मिलने आते- जाते हैं। बीमारी से ग्रसित लोगों को यदि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या अन्य बड़े अस्पतालों में भी सहायक ट्रेनों को बंद करना न्यायोचित नही है।
काठगोदाम-मुरादाबाद पेसेन्जर ट्रेन एवं काठगोदाम-काशीपुर-मुरादाबाद ट्रेनें जो कि काठगोदाम स्टेशन से संचालित होती थी, इन दोनों ट्रेनों का संचालन वर्तमान में आपदा के नाम पर बंद कर दिया गया है। चूँकि यह दोनों ट्रेनें आम लोगों के आवागमन का सबसे सुलभ माध्यम थी। अब यह दोनों ट्रेनें बंद होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता के हित में इन दोनों ट्रेनों को संचालित किया जाना नितान्त आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी हरबंस सिंह ने किया चोरियों का खुलासा वाहन सहित चोर गिरफ्तार

रानीखेत एक्सप्रेस नहीं होगी रद्द, रेलवे ने वापस लिया आदेश

रेलवे प्रशासन ने कोहरे को लेकर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रानीखेत एक्सप्रेस का रद्द करने का आदेश वापस ले लिया है. जिससे अब काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें 👉  विधायक महोदय गौजाजाली क्षेत्र की जनता से किये वायदे आखिर ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए- शहर ” हल्द्वानी | कुमाऊं मंडल से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस अब 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द नहीं रहेगी. बता दें कि रेलवे प्रशासन ने पहले यह आदेश जारी किया था कि कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रानीखेत ट्रेन रद्द रहेगी. जिसे अब वापस ले लिया गया है.गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया था. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर को चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया है. काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया है कि रेलवे प्रशासन ने ट्रेन रद्द के आदेश को वापस ले लिया है. अब ट्रेन पूर्व की भांति अपने समय से काठगोदाम से चलेगी
काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने कहा रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद अब यह गाड़ी अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी. अब यात्री अपना रिजर्वेशन इस ट्रेन में करा सकते हैं. गौरतलब है कि स्टैंड के बंद हो जाने से काठगोदाम से दिल्ली और राजस्थान को जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत उठाना पड़ता. ऐसे में ट्रेन के फिर से संचालन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें 👉  रोहित मैहरोलिया के देवभूमि कुमाऊं मंडल हल्द्वानी में आगमन पर जोरदार स्वागत
प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...