ड्राइवरी हो गई फेल स्मैक के सौदागर बरेली के ड्राइवरो को एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली हल्दानी  पुलिस टीम ने 139.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पहुंचाया जेल

ख़बर शेयर करें -

हाट बाजार में अवैध स्मैक का कारोबार कर रहे थे संचालित
महिपाल पुत्र रामस्वरूप  निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश
ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश
पंकज भट्ट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को उनके उत्साह वर्धन हेतु 5000/- रूपये पुरूस्कार की घोषणा की गयी है ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी |  पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल,नोडल अधिकारी ए0एन0टी0एफ0, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी SOG नैनीताल एवं श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी  टीपीनगर व कोतवाली हल्द्वानी की एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले  स्थान टीपीनगर हल्द्वानी से दो अभियुक्तों  को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के प्रमुख धार्मिक कार्यों में संगठन बैंड की सेवा निशुल्क देगा – नवीन पांडे ( सन्नू )

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – दि0 26.05.2023 को उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर , कोतवाली हल्द्वानी द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शान्ति  व्यवस्था कानून व्यवस्था एव यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं  नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा अवैध बिक्री करने वालों की धड़पकड़ करने हेतु जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी  के पास  चेकिग के दौरान रूद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी  संख्या  UK 06 BF-2036  को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी मे सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा  तत्काल गिरफ्तार किया गया  और उनके कब्जे से 139.5 ग्राम् अवैध स्मैक बरामद किया गया दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी मे मु0अ0सं-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त की गयी स्कूटी को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
पूछताछ अभियुक्त –  पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः महिपाल पुत्र रामस्वरूप ,ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दोनों सगे भाई होना बताया  व इतनी भारी मात्रा मे स्मैक लाने बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम दोनो एफ.जी. मे ड्राईविग का काम  करते है तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम  मिल पाता हैं जिसके हमे प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। अधिक पैसे कमाने के लालच मे हमे दोनों ने  यह स्मैक शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम  दामों मे खरीदकर हल्द्वानी एव पहाडी इलाको में अधिक दामों में स्मैक  को बेचकर मुनाफा कमाना था अभियुक्त महिपाल सिह पूर्व मे भी जेल जा चुका  है ।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा में कांग्रेस चारो खाने चित्त भाजपा ने लगाई हैड ट्रिक>VIDEO

बरामद माल –
अभि0 अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल 139.5 ग्राम अवैध स्मैक ।
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 438 के अन्तर्गत * बिना अनुज्ञा के कतिपय वस्तुये न रखी जायेगी व व्यापार कार्य सम्पादित किये जायेंगे – नगर आयुक्त

गिरफ्तारी टीम-

1- उ0नि0 पंकज जोशी – चौकी प्रभारी टीपीनगर , कोतवाली हल्द्वानी ।
2- उ0नि0 राजवीर नेगी – एसओजी प्रभारी
3- उ0नि0 प्रवीण कुमार-ए0एन0टी0एफ टीम प्रभारी
3- हे0कानि0 राजेन्द्र राणा – चौकी टीपीनगर
4- हे0कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी
5- कानि0 अशोक रावत -एसओजी
6- कानि0 अनिल गिरी- एसओजी
7- कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...