नो ड्रोन ज़ोन एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर उड़ाया ड्रोन मुकदमा दर्ज

नो ड्रोन ज़ोन एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर उड़ाया ड्रोन मुकदमा दर्ज
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक अति संवेदशील छेत्र भवाली एयरफोर्स स्टेशन जोन में नो ड्रोन ज़ोन में ड्रोन उड़ाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । सोमवार को श्यामखेत से लगे एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन उड़ाया गया, जिसके बाद आज मुकदमा दर्ज किया गया है। नैनीताल जिले के भवाली स्थित एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर और आसपास के क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने ड्रोन उड़ा दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईवे में आया नाला तो दर्ज कराऊंगा मुकदमा: बल्यूटिया

इसकी शिकायत स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशान्त डांगर ने भवाली कोतवाली में करी। पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भवाली के एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डांगर ने तहरीर देकर कहा कि एयरफोर्स स्टेशन नो ड्रोन जोन होने के बावजूद इसके ऊपर और आसपास के क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। ऐसे में स्टेशन के महत्वपूर्ण उपकरणों की जानकारी लीक हो सकती है। भवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को द्वखते हुए तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 287, 747 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...