नशे का सौदागर इंदिरा नगर निवासी 200 नशीले इंजेक्शनो सहित गिरफ्तार

नशे का सौदागर इंदिरा नगर निवासी 200 नशीले इंजेक्शनो सहित गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

HSN *अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी,,,,,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।

मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल – Vulcan Buprenorphin injection 2ml -100 अदद – Pheniramine maleat injection (Avil-10 ml)-75 अदद – Pakavil-10 ml(Pheniramine maleat injection ip)- 25 > कुल 200 नशीले इंजेक्शन

निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान लालकुआँ क्षेत्र सुभाष नगर बैरियर में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 04/04/25 को अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला को वाहन उत्तर प्रदेश रोडवेज बस संख्या UP25FT-4177 से यात्रा कर एक थैले के अंदर कुल 200 नशीले इंजेक्शन परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम की तहबाजारी रसीद कटवाओ सड़को पर अतिक्रमण करवाओ

पूछताछ पर बताया इंजेक्शन रिहान तथा मुस्तफा निवासी बहेड़ी बरेली नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में अन्तर्गत धारा- 8/22/29 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम – 1- SOG प्रभारी संजीत राठौड़ – 2- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता – 3- कानि0 दिलीप कुमार – 4- कानि0 आनंदपुरी – =5- कानि0 तरुण मेहता – 6- कानि0 संतोष बिष्ट SOG – 7- कानि0 चन्दन बिष्ट SOG

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...