अतुल अग्रवाल ( HSN ) 9927753077 >हल्द्वानी



खबर शेयर करें –
हल्द्वानी ,,,,,रुद्रपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और आईटीआई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात एक चेकिंग अभियान के दौरान 2 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के निर्देश पर शुरू किए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत हुई। शनिवार रात को एएनटीएफ और आईटीआई थाना पुलिस ने दिल्ली मोड़ के पास एक ढाबे के आसपास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। उसे रोकने पर वह घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलोग्राम चरस और जेब से 1,000 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम लालाराम, पुत्र भीम सिंह, निवासी संबारी, थाना बाजपुर बताया। इसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। एएनटीएफ की तहरीर पर आईटीआई थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब आरोपी का चालान तैयार कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस ऑपरेशन में एएनटीएफ निरीक्षक राजेश पांडे, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल दिनेश चंद्र, विनोद खत्री, हरीश गोस्वामी, रमेश सिंह और महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
यह कार्रवाई रुद्रपुर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595