Ad

नशे के खिलाफ थाना काठगोदाम पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्यवाही स्कूटी चालक मो0 इदरीस पुत्र रईस अहमद 01 किलो 10 ग्राम चरस के साथ पुलिस हिरासत में

नशे के खिलाफ थाना काठगोदाम पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्यवाही स्कूटी चालक मो0 इदरीस पुत्र रईस अहमद 01 किलो 10 ग्राम चरस के साथ पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिसके अनुपालन में श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवम श्री भुपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 6-11-2022को श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल श्री राजवीर नेगी के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं SOG पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि में एक चरस तस्कर को स्कूटी संख्या-UK04AH 2052 में अवैध चरस को ले जाते हुए अभियुक्त मो0 इदरीस पुत्र रईस अहमद निवासी लाइन न0-18 वनभूलपुरा के कब्जे से कुल 01 किलो 10 ग्राम चरस बरामद कर हैड़ाखान रोड काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ह्र्दय गति रुकने से यमनोत्री पैदल मार्ग पर तीन यात्रियों की मौत

नाम पता अभियुक्त- मो0 इदरीस पुत्र रईस अहमद निवासी लाइन न0-18 वनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-49 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...