बड़े बड़े फ्लैक्स बोर्डो से बाजार के नासूर अतिक्रमण एवं गंदगी को ढाकने का किया गया कार्य
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी में प्रस्तावित मुख्यमंत्री आभार व्यक्त रैली के चलते पूरे शहर को फ्लेक्स बोर्ड रो से पाट दिया गया है | यदि बात की जाए तो कार्यक्रम स्थल श्रीरामलीला मैदान के निकट व्यावासिक प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार पर ही बड़े-बड़े प्रचार प्रसार के बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर बाजार छेत्र में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-22.08.36.jpeg)
अतिक्रमण के नासूर एवम अवव्स्थाओ को छुपाने का कार्य किया गया है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-22.08.35-1.jpeg)
यदि बात की जाये छोटे व्यापारियों जैसे ठेला फड़ का कहना है एक ओर वैसे ही कारोबार ध्वस्त है दूसरी ओर होली के त्यौहर पर थोड़ी कारोबार की उम्मीद जगी थी , परन्तु राजनैतिक पार्टियों के कार्यक्रमों के चलते आये दिन व्यापारी पर गिरती है गाज राजनैतिक पार्टियों के कार्यक्रमों के दौरान बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाकर व्यावासिक प्रतिष्ठानो एवम मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाता है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-22.08.35-2.jpeg)
जिससे उपभोक्ता न आने से व्यापर चौपट हो जाता है , यदि बात की जाये कही न कहीं बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर शहर में नासूर बनता जा रहा अतिक्रमण छुपाने की कोशिश भी की जाती है ,मुख्यमंत्री को चेहरा दिखाने की होड़ में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-22.08.35.jpeg)
दुकानों के मुख्य द्वार पर प्रचार प्रसार के होर्डिंग लगे होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है व्यापारियों का कहना है कि एक और नहीं है कारोबार वहीं दूसरी ओर होली के त्यौहार पर व्यापार की उम्मीदों पर फेर दिया पानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595