HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी



हल्द्वानी | एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध हथियारों से दहशत फैलाने और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 06/07-12-2024 की रात सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
सघन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 02 मामलों में 06 युवकों के पास से 06 देशी अवैध तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद कर करने में सफलता प्राप्त की
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों का भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे आरोपियों में से योगेश सागर उर्फ मंकू के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है उक्त प्रथम मामले में 04 लोगों को तथा दूसरे मामले में 02 युवकों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में क्रमशः FIR नंबर- 354 एवं 355/ 24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी- (1)-अनुज सिंह S/O रमेश सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर कालोनी रामनगर उम्र 19 वर्ष, (2)- योगेश सागर पुत्र श्री छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़ रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष, (3)- अंकुश S/O भाग्यशाली निवासी नई बस्ती पूछड़ी रामनगर उम्र 18 वर्ष
(4)- राशिद पुत्र बाबू खान निवासी टाडा मल्लू रामनगर नैनीताल उम्र 18 वर्ष को
आपराधिक इतिहास
1-अनुज पुत्र रमेश सिंह निवासी चोरपानी रामनगर उम्र 19 वर्ष –
FIR NO 41/24 धारा 147/323/352/504/506 भादवि
FIR NO 249/23 धारा 25 शस्त्र अधि0
FIR NO 108/24 U/S 147/148/324/504/506 IPC
2- योगेश सागर पुत्र छत्रपाल निवासी लूटाबड़ रामनगर उम्र 24 वर्ष – FIR NO 390/21 धारा 60 आब0 अधि0 FIR NO 70/23 धारा 341/504/506/147/148/149 भादवि FIR NO 116/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
3-अंकुश ग्वाल पुत्र भाग्यशाली ग्वाल निवासी पूंछड़ी रामनगर उम्र 19 वर्ष – FIR NO 201/22 धारा 147/148/ 323/324 भादवि
FIR NO 498/23 धारा 147/148/324/452/504/506 भादवि व 3(1) SC/ST ACT
पुलिस टीम
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
उ0नि0 नीरज चौहान
हे0का0 नसीम अहमद
कानि0 प्रयाग कुमार
कानि0 जसवीर सिंह
कानि0 बिजेन्द्र गौतम
कानि0 विक्रम कुमार
कानि0 भूपेन्द्र सिंह
व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
हे0का0 तालिब हुसैन
कानि0 महबूब आलम
FIR NO- 355/2024 गिरफ्तारी-
(1)- सोनू अधिकारी S/O राम सिह R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र -36 वर्ष
(2)- सूर्य बिष्ट S/O ललित बिष्ट R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-36 वर्ष
बरामदगी – 02 अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595