HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लिसा तस्करो पर छकाता रेंज की टीम ने की बड़ी कार्यवाही जानकारी के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वन प्रभाग में हल्द्वानी और टनकपुर क्षेत्र में अवैध विषय पर कार्रवाई की गई है . डीएफओ ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी छकाता रेंज के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर अवैध अवैध लिसे के खिलाफ कार्रवाई की गई है.काठगोदाम की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर तलासी ली गयी जहां परमिट से अधिक मात्रा में लिसा रखा हुआ था. वाहन को परिसर छकाता रेंज तिकोनिया में लाया गया जहां पाया गया कि परमिट से 3000 अधिक लीटर लिसा (तारपीन) पाया गया.
वही आपको बताते चले कि एक अन्य मामले में उप-प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा एवं वन क्षेत्राधिकारी, शारदा के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर पर टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ककराली वन बैरियर पर वाहनों की जाॅच दौरान ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक के अन्दर केबिन (चैम्बर) बनाकर अवैध रूप से 244 टिन लीसा बरामद किया गया है वन प्रभाग हल्द्वानी की छकाता रेंज की टीम ने अवैध लिसा खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैकों से भारी मात्रा में लिसा और तारपीन तेल बरामद किया है पकड़ी गई लिसा की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पूरे मामले में वन विभाग द्वारा दोनों वाहनों व लिसा को जप्त करते हुए वाहन मालिकों और चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 यथासंशोधित 2001 के प्राविधानों के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथी पता लगाए जा रहा है कि अवैध रूप से लिसा कहां से लाई जा रही थी और कहां को ले जाई जानी थी.अवैध लिसा तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595