विशेष समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट व लूट को दिया अंजाम
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | विश्वनीयसूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार फिर हल्द्वानी में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की कगार पर पहुंच गया है जब कुछ लोगों द्वारा सामाजिक ताने-बाने मैं जहर के बीज बोने का प्रयास किया जिससे शहर का माहौल बिगड़ने की स्थिति में पहुंच सकता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
मारपीट में लहूलुहन महिला ऐसा ही एक मामला कल रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्र में घटा जब समुदाय विशेष इमरान और उसके पिता भाई और पत्नी के साथ 20 30 लोगों नेअपने पड़ोसी राजेंद्र मौर्य पुत्र सियाराम मौर्य के घर में घुसकर मारपीट कर लूट को भी अंजाम दिया।
प्रार्थी द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि इन लोगों ने शाम के समय उसके घर में घुसकर प्रार्थी और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी यहां तक कि उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में भी लात मार दी बीच-बचाव करने आई उसकी बहन और भाभी को भी धारदार हत्यारों से घायल कर दिया
राजेंद्र मौर्य ने यह भी कहा कि बीच-बचाव करने में उसकी बहन और भाभी के सिर पर यह मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए
तहरीर में यह भी कहा गया है कि मारपीट के साथ ही उन अज्ञात लोगों ने उसकी बहन के हाथ से कंगन और गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया।
इधर सामाजिक संगठनों ने संगठनों ने इस तरह की वारदात करने और सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है इस मामले में पुलिस से गंभीर कार्रवाई करने की मांग की है भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे और जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और घर में घुसकर हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595