ईद-उल-अज़हा त्यौहार सम्पूर्ण देश के साथ उत्तराखंड में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया>देखे विडिओ

ईद-उल-अज़हा त्यौहार सम्पूर्ण देश के साथ उत्तराखंड में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया>देखे विडिओ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

आज ईद-उल-अज़हा की नवाज ईदगाह में अदा की गई सुरक्षा के मद्देनजर नैनीताल पुलिस के द्वारा आला अधिकारियो सहित फोर्स तैनात की गई

हल्द्वानी एस पी सिटी हरबंस सिंह
सिटी मजिस्ट्र्रेट ऋचा सिंह

ईद की नमाज़ के बाद रीति-रिवाजों के अनुसार बकरों की कुर्बानी भी दी गई। ईद के मुबारक मौके पर इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने ईद की नमाज़ अदा कराई। इस दौरान

यह भी पढ़ें 👉  माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करे- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल>VIDEO

इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने कहा कि दुनिया में भाईचारा अमन कायम रखते हुए त्यौहार मनाये साथ ही उन्होंने कहा कुछ सियासतदार देश में आपसी भाईचारे के खिलाफ देश की अमन शान्ति को खत्म करना चाहते है ,देश की एवं को ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है , वही इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने कहा की हम अपने मुल्सिम भाइयो से गुजारिश करते है कि कुर्बानी की कोई भी फोटो या विडिओ शोशल मिडिया में न डाले एवं कुर्बानी के बाद गोश्त को खुले में न फेंके एक गढ्ढे में दवा दे क्योकि खुल्ले में फेंकने से बीमारिया फैलने का खतरा बना रहता है , इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने सभी देश वासियो एवं अवाम को आज ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दी , यह भी कहा सभी देशवासी प्यार मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहे हैं। जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देसी गुलाब मार्का 96 पव्वे के साथ अभियुक्त पुलिस हिरासत में

ईद-उल-अज़हा त्यौहार के मुबारक मौके पर शुऐब अहमद ने मुबारकबाद दी और कहा सभी देशवासी प्यार मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहे हैं। जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जानिय कहा का है मामला – कार्ड धारकों के गम्भीर आरोप नही मिल रहा पूरा राशन

BLO की खामिया हुई उजागर वोट डालने से वंचित वोटर टेबलों से कार्यकर्ता नदारत ज़िम्मेदार ?

BLO की खामिया हुई उजागर वोट डालने से वंचित वोटर टेबलों से कार्यकर्ता नदारत ज़िम्मेदार ?

शेयर करे >>> जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | उत्तराखंड के पांच सीटों पर 19 अप्रैल को लोकतंत्र के इस पर्व...