


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में नगर हल्द्वानी में एलपीजी गैस पाइप लाईन के कार्यो की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित की गई। गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में जो गैस पाइप लाईन का कार्य किया जा रहा है। सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही वर्क प्लान की सूची उपल्ब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने जीएम एलपीजी गैस अनिल कुमार को शीघ्र नगर निगम, लोनिवि, जल निगम एवं एलपीजी गैस प्लांट की संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए है ताकि कमेटी समय-समय पर कार्यो की रिपोर्ट उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए जिन स्थानों पर अभी कार्य पूर्ण नही किये गये है उन्हें अति शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, अधीशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, अधीशासी अभिन्यता जल निगम अशोक कुमार कटारिया, एलपीजी प्लान्ट के सीनियर इंजीनियर सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595