फरार अभियुक्त गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने तमन्चे के साथ किया गिरफ्तार

फरार अभियुक्त गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने तमन्चे के साथ किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दि0 13/03/2023 को वादी उर्बा दत्त शर्मा पुत्र स्व0 तारा दत्त शर्मा निवासी शान्तिनगर भोटिया पडाव नैनीताल की तहरीर बाबत अभियुक्त गणों द्वारा लाठी डण्डों से वादी के पुत्र व भतीजे के साथ मारपीट कर चोट पहुँचाना व जान से मारने की धमकी देकर वादी के पुत्र की मो0सा0 व मोबाईल फोन को तोड़े जाने के संबंध में तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 128/2023 धारा 147/148/149/323/506/427/34/307/364/511 भादवि बनाम मयंक आदि पंजीकृत किया गया । तथा विवेचना उ0नि0 कुमकुम धानिक के सुपुर्द की की गई जिनके द्वारा विवेचना की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा क्षेत्र में मारपीट की घटना को संज्ञान एव गम्भीरता से लेता हुये फरार अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये श्री हरबन्स सिंह एस0 सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण उक्त अभियोग में अभियुक्त अक्कू ठाकुर उर्फ गौरव नेगी जिसके द्वारा मुकदमा वादी के पुत्र व भतीजे के ऊपर जान लेवा हमला किया गया था तब से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्री हरेन्द्र चौधरी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा थाना स्तर पुलिस टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा आज दिनांक 23/03/2023 को मुक्त विश्व विद्यालय गेट टी0पी0नगर के पास से अभि0 गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर पुत्र स्व0 उमेश सिंह नेगी निवासी बसुन्धरा कालोनी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी को घटना में प्रयुक्त तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सब्ज़ी मंडी में कोविड 19 की गाईड लाइन का पालन कराने एस डी एम विवेक राय ने संभाली कमान


अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि दिनांक 13/03/2023 को मयंक आर्या द्वारा रितांशु शर्मा को मारने के लिए मुझें व मेरे दोस्तों को बुलाया गया था बाईचान्स मॉल नहर कवरिंग रोड के पास रितांशु मिला हमने उसके ऊपर हमला कर दिया उसको बचाने के लिए उसका भाई राहुल शर्मा बीच में आया तो हमने उसको भी मारा उसके बाद से मैं लगातार इधर – ऊधर छिप रहा था।
अभिक्त पूर्व में कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत अभियोगों में जेल जा चुका है जिनका आपराधिक इतिहास निम्न है।

यह भी पढ़ें 👉  जून स्टेट निवासी 8.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना भीमताल पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर पुत्र स्व0 उमेश सिंह नेगी निवासी बसुन्धरा कालोनी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल का आपराधिक इतिहास।

  1. एफआईआर न0 229/20 धारा 323/504/506 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी
  2. एफआईआर न0 131/21 धारा 147/148/149/307/504 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी
  3. एफआईआर न0 648/21 धारा 323/504/506 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी
  4. एफआईआर न0 67/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी
  5. एफआईआर न0 85/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी
  6. एफआईआर न0 277/22 धारा 324/506 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी
  7. एफआईआर न0 325/22 धारा 332/353/341/504/506 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी
यह भी पढ़ें 👉  करोडो की एलईडी लाइटों ने तोडा दम अधिकतर वार्ड अंधकार में

गिरफ्तारी टीम-

  1. श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
  2. व0उ0नि0 विजय मेहता – कोतवाली हल्द्वानी
  3. उ0नि0 जगदीप नेगी – कोतवाली हल्द्वानी
  4. उ0नि0 कुमकुम धानिक – कोतवाली हल्द्वानी
  5. कानि0 बन्शीधर जोशी – कोतवाली हल्द्वानी
  6. कानि0 घनश्याम रौतेला – कोतवाली हल्द्वानी