HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



हल्द्वानी,,,,,,,बेवाजोली लॉज क्षेत्र में घर से संचालित एक अवैध आइसक्रीम निर्माण फैक्ट्री में एक्सपायर्ड केमिकल का उपयोग, गलत ब्रांडिंग, प्रतिबंधित रसायनों का प्रयोग और अत्यंत गंदे व अस्वच्छ हालातों में उत्पादन करते पाया गया। हैरानी की बात यह रही कि यह अवैध इकाई एक आवासीय भवन के भूतल वर्षो से संचालित हो रही थी,,,,,,

सबसे अहम् बात इसी क्षेत्र में बहुत से राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों के जागरूक पदाधिकारी समाजसेवी जनप्रिनिधियो का निवास स्थान होने के बाबजूद इतना बड़ी अनिमितताएं मिलीभगत की ओर इशारा करता है,,,,

यदि बात की जाए इसी स्थान पर कई सरकारी कर्मचारियों के भी निवास है आज प्रशासनिक टीम ने वेलेजली लॉज की अवैध आइसक्रीम फैक्ट्री का खुलासा किया। अपर जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा की गई इस छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं,,,,,

निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर एक्सपायर्ड केमिकल का उपयोग, गलत ब्रांडिंग, प्रतिबंधित रसायनों का प्रयोग और अत्यंत गंदे व अस्वच्छ हालातों में उत्पादन करते पाया गया। हैरानी की बात यह रही कि यह अवैध इकाई एक आवासीय भवन के भूतल में संचालित हो रही थी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने मौके से आइसक्रीम के सैंपल एकत्र किए हैं और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई,,,,,
इसके अतिरिक्त, जांच टीम को घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग भी मिला, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। वहीं, वस्तु एवं सेवा कर (GST) के उल्लंघन की आशंका पर अपर आयुक्त जीएसटी हेमा शुक्ला और जीएसटी अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने कर चोरी की जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा, पूर्ति निरीक्षक और जीएसटी अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595