HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | शुक्रवार शाम खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के अधिकारियों के द्वारा हल्द्वानी शहर के बीचोंबीच मुखानी क्षेत्र में छापे के दौरान खाने पीने के सामान के साथ एक्सपायरी दवाइयां बेचने का हुआ खुलासा छापे के दौरान करीब 12 जनरल स्टोर और मॉल में एक्सपायरी मसाले, बिस्किट, नमकीन मिली तो छह मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां मिली। जिसके बाद टीम ने सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए नियमों के पालन के निर्देश दिए। वहीं, छापे के दौरान कई दुकानदारों ने शटर गिरा दिए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अगले माह भी बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से जांच परख कर खाद्य पदार्थ खरीदने की अपील की।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप पर लोगों का भरोसा है। ऐसे में जीवनरक्षक दवाओं के बीच एक्सपायरी दवाएं रखना बड़ा अपराध है खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने एक्सपायरी खाद्य सामान मिलने पर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी खामी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी छापे की कार्रवाई के दौरान संजय प्रसाद और खाद्य सुरक्षा स्टाफ मौजूद रहा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595