संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी — सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने झील में देखा जिसकी सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त 3 दिन पहले मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है, जो बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसके गुमशुदा किशोरी ही होने की पुष्टि की। शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस पंचनामे और पोस्टमार्टम की है।




पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार की शाम मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी। जब रात में घर नहीं पहुंची तो दूसरे दिन स्वजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने तलाश की तो झील के किनारे पुलिस को किशोरी का एक चप्पल मिला। जिसके बाद शनिवार को पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों ने झील के भीतर भी दिन भर सर्च अभियान चलाया। मगर किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका रविवार सुबह शनि मंदिर के समीप राहगीरों ने एक शव उतराता हुआ देखा जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंचे दीपक बिष्ट और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव के गुमशुदा किशोरी होने की पुष्टि हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595