देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गयी। जिसमें दूध और दूध से बने पदार्थो की सैंपलिंग की गई। आज सुबह पांच बजे उपायुक्त गढ़वाल आरएस रावत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांडेय, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अघिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने नेहरू कालोनी में एक पिकअप गोपाल डेरी के सामने पकड़ी। जिस पर मिल्क वैन लिखा था।
वाहन के अंदर चेक प्लास्टिक के ड्रमो में पनीर रखा था, जिसकी लगभग चार से पांच कुंतल मात्रा पायीं गई।जिसमें दो कुंतल पनीर देहरादून में सप्लायी होना था और लगभग तीन कुंतल पनीर हरिद्वार के रुड़की बंटी डेयरी पर सप्लायी होना था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पनीर सप्लायी शरीफ डेयरी से की गई, जिस के बिलों पर इकबाल अहमद एवं इन्शाद के हस्ताक्षर है। गाड़ी ड्राइवर सुभाषचन्द्र ने बताया कि ग्राम- रामपुर मनिहार में मुर्तजा प्रधान उक्त संदिग्ध पनीर बनवाता है और आस पास के इलाको में शरीफ डेरी के माध्यम से सप्लायी कि जाती है।
और डेरियो के माध्यम से होटल, रेस्टोरेन्ट अन्य जगह भेजा जाता है। उल्लेखनीय है पिछले महीने में मुर्तजा प्रधान की ही एफडीए देहरादून की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए सप्लायी गाड़ी के लगभग दो कुंतल पनीर डपिंग जोन में नष्ट कराया गया ।
सहारनपुर के रामपुर निहार के शरीफ डेयरी की गाड़ी से पनीर के दो सैम्पल एवं गोपाल डेरी से पनीर का एक सैम्पल रुद्रपुर जांच के लिए भेजा जा रहा है। एक अन्य टीम ने अभिहित अधिकारी पीसी जोशी के नेतृत्व में हनुमान चौक पर बाहर से आनेवाली दूध की गाड़़ियों एवं डेरियो तथा मावा व्यापारियों की दुकानों को चेक करने के आदेश जारी किए गए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595