संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | किसानों की शहादत को नमन करते हुए कांग्रेसियों ने बुद्धपार्क से लेकर नैनीताल कॉपरेटिव बैंक तक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी त्याग तपस्या कभी भी बेकार नहीं जाएगी तथा किसानों को एमएसपी जरूर मिलेगी व कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-69.jpg)
दीपक बल्यूटिया > भाजपा सरकार के द्वारा 3 काले कृषि कानूनों को प्रधानमन्त्री मोदी के द्वारा वापस लेने की घोषणा के 3 दिनों बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावो में हार को देखते हुए यह बिल वापस लेने की बात कही है वर्ष 2014 से भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वायदों के जुमला साबित होने के बाद किसान विरोधी कृषि बिल वापसी प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/SATNAM.jpg)
उन्होंने कहा कि तीनो कृषि बिलो का पार्लियामेंट से विधेयक द्वारा वापसी होने के साथ एमएसपी का निर्धारण करने तथा 750 से अधिक किसानों की शहादत से उनके परिवारों के द्वारा सहन की गई दिक्कतों तथा उनके बच्चों की शिक्षा समेत कई मुद्दों पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0172.jpg)
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित इस कैंडल मार्च में कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे जिनमें प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया , सतनाम सिंह ,प्रयाग भट्ट ,हरीश मेहता ,संध्या डालाकोटी , एन सी गुणवंत भगवती बिष्ट राहुल छिमवाल, सुमित हृदयेश लोग मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595