संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/270084354_112606191286703_184066649969801836_n-29.jpg)
हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से लगातार चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बयाने जाने के क्रम में समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैंकिग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-20-at-2.55.37-AM.jpeg)
निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2022 को प्रभावी चैंकिग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष 2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल UP22-AU-8398 के साथ गिरफ्तार किया गया।
कार्यप्रणाली- पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि मिलक रामपुर से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाना बताया गया है, तथा अभियुक्तगण पिता व पुत्र है,तथा खेतीबाडी का कार्य करते है, मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाते है तथा हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। पप्पू उपरोक्त को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
कार्यवाही- अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मु0अ0स0 205/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति
1-राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष
2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभियुक्तगणों के कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना।
आपराधिक इतिहास- आपराधिक इतिहास के बारे में सम्बन्धित थाना क्षेत्र से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम-
1-श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल
3- उ0नि अनिल आर्या चौकी प्रभारी मेडिकल
4- उ0नि विकास रावत कोतवाली हल्द्वानी
5-कानि0 त्रिलोक सिंह एसओजी
6-कानि0 अनिल गिरी एसओजी
7- कानि0 कुन्दन कठायत एसओजी
8-कानि0 भानुप्रताप एसओजी
9-कानि0 धर्मेन्द्र कोतवाली हल्द्वानी
10- कानि0 रवीन्द्र खाती कोतवाली हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595