पुत्री की आत्महत्या पर पिता ने सहेली पर लगाया उकसाने का आरोप

पुत्री की आत्महत्या पर पिता ने सहेली पर लगाया उकसाने का आरोप
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों के मुताबिक रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी वगबाड़ा रूद्रपुर निवासी 22 वर्षीय महिमा ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया था। युवती के

युवती के पिता जगदीश राम

पिता ने लगाया सहेली पर आरोप | रामलीला मोहल्ले में होटल के कमरे में आत्महत्या करने वाली युवती के पिता ने उसकी सहेली पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला चिकित्सालय एवं एसटीएच में जल्द होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती-स्वास्थ सचिव>देखे VIDEO

ज्ञात हो कि बीती 18 अगस्त को रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी वगबाड़ा रूद्रपुर निवासी 22 वर्षीय महिमा ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया था। इस मामले में अब युवती के पिता जगदीश राम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें उसकी सहेली पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। उनका कहना है कि उसकी पुत्री जमतड़ी, अस्कोट में नाना के यहां रहती थी। जहां उसी गांव की एक महिला से उसकी जान पहचान हो गई। आरोप है कि उक्त महिला गलत कार्यों में संलिप्त है। वह उनकी पुत्री महिमा को भी उसी धंधे में धकेलने का प्रयास कर रही थी। इस बात की पुष्टि महिमा द्वारा आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में किया गया है। निधि पर मानसिक रूप से प्रताड़ना करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली के ठगो का हल्द्वानी बना आपराधिक वारदातों का अड्डा आखिर ज़िम्मेदार ?

दिल्ली के ठगो का हल्द्वानी बना आपराधिक वारदातों का अड्डा आखिर ज़िम्मेदार ?

बाहरी शातिर अपराधी हल्द्वानी में दे रहे वारदातों को अंजाम ज़िम्मेदार ?1- वसीम उम्र- 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी- मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद...