” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | हल्द्वानी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।



रविवार 13 अगस्त को हल्द्वानी के श्री श्याम गार्डन में आयोजित क्रांतितीर्थ कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक संघ लोक सेवा आयोग श्री प्रदीप जोशी जी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमान अजय भट्ट जी, विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीमान नीरज शारदा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तौलिया जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सुरेश पांडे जी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जम्मू कश्मीर अध्यन केंद्र के निदेशक श्रीमान आशुतोष भटनागर जी ने कहा कि इतिहास के पन्नो में अनाम अज्ञात और अल्पज्ञात बलदानी जिन्होंने अपना सर्वस्व देश की स्वतंत्रता स्वराज और स्वधर्म के लिए समर्पित कर दिया उन्हें सदैव याद रखना और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना हर भारतीय का धर्म है।
देश के लिए शहीदों के योगदान पर चर्चा करते हुए उन्होंने शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि “प्रेरणा शहीदों से अगर हम नहीं लेंगे, आजादी ढलती हुई सांझ हो जाएगी, वीरों की पूजा हम नहीं करेंगे तो वीरता बांझ हो जाएगी।”
क्रांतितीर्थ कार्यक्रम में भारत माता की स्वतंत्रता में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूपाल सिंह खाती, कमला पति दुमका , हरी दत्त गर्जोला, नंदन सिंह बिष्ट, शिव नारायण सिंह नेगी, दान सिंह बिष्ट , लोकमणि शर्मा, दुर्गा दत्त दुर्गापाल , लक्ष्मी दत्त पांडे, जोगा राम आर्य ,मोहन सिंह मेहता , संत राम शर्मा , शंकर दत्त पंत, केशर सिंह नेगी , रामदत्त डाल, ब्रज मोहन पांडे, तारा दत्त पांडे, सीता वर पंत, गंगा दत्त पांडे , शिवराज सिंह फर्त्याल , लक्ष्मी दत्त गुणवंत , गौरी दत्त पांडे जी के स्वजनों को सम्मानित किया गया।
क्रांतितीर्थ आयोजन समिति हल्द्वानी में संयोजक श्री भगवानसहाय अग्रवाल, सह संयोजक श्री विवेक कश्यप, सचिव श्री सुरेश पांडे, सह सचिव श्रीमती विमला भट्ट, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बेलवाल सहित समिति के संरक्षक डॉक्टर नीलांबर भट्ट, समरपाल, अमरनाथ जोशी, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी श्री उमेश शाह, अतुल अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप लोहनी, विनीत अग्रवाल ने बखूबी निभाई।
कार्यक्रम में इनके अलावा मुख्य रूप से महापौर जोगेंद्रपल सिंह रौतेला, विधायक सुमित हृदेश, जिला पंचायत उपाध्यक्षआनंद सिंह दरमवाल, गोपाल सिंह नेगी , मोहन पाठक, आलोक शारदा, प्रदीप कक्कर,जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,नरेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल(पप्पी), प्रेम मदान, देवेंद्र केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595