बनाए फर्जी आय प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतू ज़िम्मेदार ?
विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक फ़र्ज़ी सरकारी दस्तावेज बनाने के एवज में जनता के शुभचिंतक कहलाने वाले वसूल रहे मोटी रकम
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | सूत्रों के अनुसार नंदा गौरा योजना का लाभ पाने के लिए फ़र्ज़ी आय प्रमाण पत्र बनाने बड़े की बड़ी खबर मिल रही है सबसे अहम सवाल सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए गलत आय प्रमाण पत्र देने पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/demo-image-01-11.jpg)
परन्तु ऐसे फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने में संग्लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ शासन प्रशासन \ सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी – यदि बात की जाये एक ओर प्रदेश की धामी सरकार ज़ीरो टोरलेंस की बाते करती है , वही दूसरी प्रदेश में ऐसे फर्जीबाड़े के मामले सुर्खियों में छाए रहते है
जानकारी के मुताबिक नंदा गौरा योजना का लाभ पाने के लिए यह गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, परियोजना अधिकारी हल्द्वानी शीला रौतेला के मुताबिक इंटर पास लाभार्थियों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाता है, जिसके लिए कुल 333 आवेदन उन्हें मिले थे, आवेदनों की जांच कराई गई तो इनमें दो आवेदन गलत पाए गए, जिनमें फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाए गए थे, मुकेश कुमार और प्रकाश बोरा द्वारा लगाए गए आय प्रमाण पत्र गलत पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595