HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | अवैध संबंध आरोप की खबर का एक मामला बनभूलपुरा थानाक्षेत्र से मिल रहा है जानकारी की मुताबिक दूसरी वाली के लिए एक पत्रकार ने पहली वाली पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे पहले उसने जमकर ड्रामा किया। जहर बताकर नशे को गोलियां निगल कर पत्नी और मायके वालों को डराया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी पोल खुल गई। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत पांच लोगों पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/photo-1-1024x555.webp)
शादी के 2 साल बाद लड़की लेकर भागा
जोशी विहार गौजाजाली निवासी मो. समीर ने पुलिस को बताया कि 16 वर्ष पहले उसकी बहन रीना का निकाह थाना बनभूलपुरा छेत्र निवासी पत्रकार से हुआ था दोनों की दो बेटियां हैं। आरोप है कि शादी के दो वर्ष बाद एक लड़की को लेकर भाग गया। उसे पुलिस ने पकड़ा तो पत्रकार ने माफी मांग ली। हालांकि वह हरकत से बाज नहीं आया। खुद को पत्रकार बताकर बहन को धमकाने, मारपीट करने लगा। 6 नवंबर को पत्रकार ने बहन से मारपीट की। अगले दिन समीर बहन को लेकर घर आ गया। 8 नवंबर को पत्रकार ने उनके घर में घुस कर तोड़फोड़ कर दी। धमकाया कि अगर रीना घर नहीं लौटी तो वह तलाक दे देगा। इस पर वह ससुराल लौट गई।
दूसरी के बारे में पूंछा तो खाया जहर
ससुराल पहुंचकर पत्नी को खबर मिली कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। 9 नवंबर को रीना ने इस संबंध में जब पूछताछ कर की तो पत्रकार ने जहर बता चार गोलियां निगल लीं। जहर से डरे परिजन उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले गए। जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच में पता लगा कि उसने जहर नहीं नशे की गोलियां खाई हैं। 10 नवंबर को पत्रकार अस्पताल से घर पहुंचा तो उसने रीना को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया।
आरोपी समेत 5 पर FIR
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240323_203126.jpg)
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पत्रकार की मां बहन भाई के खिलाफ मारपीट व तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595