शाशन प्रशाशन के आदेशों को धताबता डग्गामार प्राइवेट बसों का धड़ल्ले से हो रहा संचालन ज़िम्मेदार ? आखिर किसके संरक्षण में डग्गामार बसों का हो रहा है संचालन
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम में पर्यटन सीजन प्रारंभ होते ही डग्गामार बसों की शहर में भरमार यदि बात की जाए तो अभी कुछ ही दिनों पूर्व शाशन प्रशाशन के प्रशाशनिक अधिकारियो के द्वारा ऐसी डग्गामार बसों के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिये गये थे कि डग्गामार प्राइवेट बसों का संचालन रोडवेज परिसर की 500 मीटर परिधि में कोई भी प्राइवेट डग्गामार बसे संचालित नहीं की जाएगी
> लेकिन वही देखा जा रहा है नारीमन चौराहा – शीश महल – तिकोनिया चौराहा – नगर निगम के कार्यालय के सामने – मोती महल – ओके होटल – सरस मार्केट – मंडी बाईपास – तीन पानी बाईपास – रामपुर रोड एवं अन्य स्थानों से डग्गामार बसों का खुलेआम किया जा रहा है संचालन
हल्द्वानी से बड़ी संख्या में डग्गामार प्राइवेट बसों का संचालन महानगर हल्द्वानी से दिल्ली -जयपुर -चंडीगढ़ -देहरादून -लखनऊ अन्य राज्यों के लिए बेधड़क संचालन किया जा रहा है वही देखा गया है
कि देश की राजधानी दिल्ली से हल्द्वानी तक कई ऐसी प्राइवेट डग्गामार बसें भी देखी गई जिन बसों पर परिवहन विभाग का पंजीकृत नंबर यानी कि नंबर प्लेट तक नहीं थी
सवाल यही पैदा होता है राजधानी से चलकर हल्द्वानी तक इतने राज्यों के पुलिस बैरियर ( चेक पोस्ट ) को पार करते हुए हल्द्वानी तक कैसे पहुँचती है डग्गामार बिना पंजीकृत नंबरों की बसें
सबसे अहम बात यह है कि महानगर हल्द्वानी में सबसे व्यस्ततम चौराहा तिकोनिया चौराहे पर एक ट्रैवल एजेंसी का कार्यालय है विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इस कार्यालय का परिवहन विभाग एवं पर्यटन विभाग में किसी भी तरह का पंजीकृत ( रजिस्ट्रेशन ) नहीं कराया गया है
तिकोनिया ट्रेवल एजेंसी के बाहर दिल्ली -हरियाणा – उत्तर प्रदेश – राजस्थान व् अन्य राज्यों की डग्गामार टैक्सियों का लगा रहता है ज़मावड़ा जिसे चलते स्थानीय टैक्सी वालो की गाड़िया अपने निर्धारित टैक्सी स्टेंड पर अपने सवारियों के अभाव में भारी नुकसान का करना पड़ता है सामना वही स्थानीय टैक्सी संचालको को अपने वाहनों की बैंक की किश्ते चुकाना एवं परिवार के पालन पोषण के लिए काफी दिक्क्तों से जूझना पड़ता है
वही दिल्ली से अत्याधिक डग्गामार बसें गौलापार में एकत्रित होती हैं एवं रात्रि के समय डग्गामार बसों का खुलेआम किया जा रहा है संचालन
अक्सर यह भी देखा गया है कि जो पर्यटक नैनीताल व अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने आये पर्यटकों के द्वारा ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी से सीटों की बुकिंग कराई जाती है परंतु जब वही पर्यटक हल्द्वानी पहुंचते हैं उस वक्त उनको बताया जाता है की है बस आज निरस्त कर दी गई है पर्यटक के द्वारा जब ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया जाता है पर्यटक को संतोषजनक जवाब नहीं मिलता जिसके कारण आए दिन घूमने आए पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595