कड़कड़ाती ठंड में 40 दिनों से हाइवे रोड पर पूरा परिवार मानवता की दुहाई ज्ञान देने वाले ?

कड़कड़ाती ठंड में 40 दिनों से हाइवे रोड पर पूरा परिवार मानवता की दुहाई ज्ञान देने वाले ?
ख़बर शेयर करें -

शर्मा परिवार का दुर्भाग्य कहे या बड़ी विडंबना ऐसा प्रतीत होता है केवल मानवता वही दिखाई देती है जहा अपने स्वार्थो को सर्वोपरि मानते हुए महत्व ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के नैनीताल हाईवे मार्ग कुमॉऊ के सबसे बड़े महाविधालय एम बी पी जी के समीप लगभग 5 दशकों से शर्मा परिवार अपने छोटे से आशियाने में निवास करते आ रहे है | वही जीवन गुज़र बसर करने के लिये घर में ही एक छोटी सी दुकान ( शर्मा जनरल स्टोर ) आजीविका का एक मात्र था साधन वही ये परिवार आज 40 दिनों से सड़को पर जीवन गुज़र बसर करने को है मज़बूर ?

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल के नागरिक कारोबार करने के नाम पर बिना सत्यापन पहुँच रहे कॉलोनियों में ज़िम्मेदार ? VIDEO

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक ये भूमि किसी ट्रस्ट की निजी संम्पत्ति बताई जा रही है ,जिसका मामला माननीय हाईकोर्ट में काफी लम्बे समय से लंबित था , वही माननीय हाईकोर्ट का निर्णय ट्रस्ट के पक्ष में आने के पश्चात शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन के द्वारा माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए विवादित भूमि में निवास करने वाले शर्मा परिवार से शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भवन खाली करवा ट्रस्ट के सुपुर्द किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता के दोषियों को फाँसी की सजा देनी चाहिए-शुऐब…देखे VIDEO

सबसे अहम बात महानगर हल्द्वानी में महानविभूतियो के द्वारा मानवता की दुहाई देते हुए पाठ पढ़ाया जाता है , तो क्या आज पूरा परिवार कड़कड़ाती ठंड में 40 दिनों से हाइवे रोड पर ?

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आयुक्त कैम्प कार्यालय लगा जनता दरबार में मौके पर अधिकारियों को बुलाकर व दूरभाष से वार्ता कर समस्याओं को निस्तारित किया।

इसी मार्ग से बड़े बड़े प्रशासनिक अधिकारी बड़ी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है कभी किसी की नज़र इस परिवार पर नहीं पड़ी ,
इसको शर्मा परिवार का दुर्भाग्य कहे या बड़ी विडंबना ऐसा प्रतीत होता है केवल मानवता वही दिखाई देती है जहा अपने स्वार्थो को सर्वोपरि मानते हुए महत्व दिया ?

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...