संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला , विजय संकल्प यात्रा के भव्य स्वागत के लिये प्रमोद तोलिया के आवास से
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-28-at-10.55.24.jpeg)
ढ़ोल नगाड़ो को साथ हज़ारो की संख्या में गाड़िया स्कूटर बाइको के बड़े काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ता नारे लगाते हुये विधानसभा 59 हल्द्वानी कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड होते हुये काठगोदाम पहुँचे , जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं नगर निगम सभासद प्रमोद तोलिया के द्वारा आवाह्न किया गया कि ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0387.jpg)
आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रथम बार देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भारी जनसैलाब पहुंचेगा , साथ ही प्रमोद तोलिया द्वारा 30 दिसंबर को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में पहुंचने की अपील भी की गई , भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के आगमन पर अजय भट्ट को अपना संबोधन करते हुए कहा कि विकास कार्यों के बदौलत राज्य सरकार ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है और विकास कार्य के बदौलत भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी।अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता इसी एकजुटता व उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595