संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी \ लालकुंआ। पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक में संगठन की जिला इकाई का गठन किया गया। कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जिला इकाई का गठन करते हुए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उर्वादत्त भट्ट को जिलाध्यक्ष,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/DSC_0565.jpg)
अतुल अग्रवाल महामंत्री,
ललित सनवाल जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मण मेहरा को महासचिव, बिशन दत्त और रेवाधर भट्ट को सचिव, राजेन्द्र सिंह नेगी, संजय मिश्र, हर्षित जोशी एवं शिवा कन्याल को प्रचार मंत्री, और प्रकाश चन्द्र भट्ट को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दी गयी।
इस अवसर पर कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद को पूरे कुमांऊ में मजबूत बनने के लिए सभी जिला एवं नगर इकाईयों का जल्द गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही सरकार को ज्ञापन भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में हैं।
कोरोना काल के बाद मीडिया से जुड़े लोग अभी तक उबर नहीं पाये हैं। पत्रकारिता और अपने हकों के लिये पत्रकारों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों के सामने अपने वजूद को बचाये रखने की चुनौती है।पत्रकारों को अपने हक के लिए सड़क पर लड़ाई करनी होगी। पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं।
पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज करके पत्रकारों को भयभीत कर रही है। ईमानदार व निष्पक्ष पत्रकारों को डराने की कोई भी कोशिश सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस पर पूरी निष्ठा से काम करते हुए जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही पत्रकार हितों को लेकर हमेशा तत्पर रहेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595