- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | भाजपा के पूर्व मीडियाप्रभारी , यूकेडी से विधानसभा प्रत्याशी रहे एडवोकेट राहुल जोशी ने आज उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी एवं हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश जी के संरक्षण में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं शीर्ष सभी नेता कार्यक्रम में उपास्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से
नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य जी



भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी जी भीमताल नगरपालिका के अध्यक्ष दीपू चनौतिया भीमताल नगर अध्यक्ष डी के डालाकोटि जी पीसीसी सदस्य केदार पलड़िया जी राकेश बृजवासीजी, सौरभ रौतेला जी, के डी रुवाली जी, सौरभ भट्टजी, कमलबृजवासी जी, सतीश टम्टा जी, कुमुद बृजवासी जी, कुंदन नयाल जी आदि लोग उपास्थित रहे। राहुल जोशी ने कहा कि भाजपा से पूर्व में कॉंग्रेस पार्टी में शामिल सौरभ भट्ट जी की प्रेरणा और भाजपा की दमनकारी नीतियों से आहत होकर आज उन्होंने कॉंग्रेस ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि देश को स्थापित करने वाली केवल कॉंग्रेस थी और उसे कट्टरता के इतर विकास से जोड़ने वाली भी कॉंग्रेस ही है। देश में शांति साद्भाव के साथ विकास करने वाली सोच और नीति केवल कॉंग्रेस पार्टीकी है। बाक़ी भाजपा ने सबसे ज़्यादा हिंदुओं को ही ठगने का काम किया है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है बदहाली सड़कों पर ऐसे में जनता अब निर्णायक साबित होगी।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595