संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल -” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के रामगढ़ स्थित शीतला में घर पर हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से किए जाने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-52.jpg)
जगह-जगह उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा हो रही है तो वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे के बाद उनके आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की गई इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे भी देखे गए, घटना की सूचना के बाद सीओ भवाली भूपेंद्र धोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनंद भरणे ने फोन से जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी जिन लोगो का इसमें हाथ होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595