संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में जनपद नैनीताल के शहर हल्द्वानी में नहीं थम रही पार्षद की दबंगगाई वार्ड नंबर 14 पार्षद महेश चंद्र ने अपने भतीजे के साथ मिलकर वार्ड में रह रहे एक व्यक्ति व उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई
आपको बताते चलें पूर्व में भी पार्षद महेश चंद्र के द्वारा अपने भतीजे के साथ मिलकर मार पिटाई का मामला थाना बनभूलपुरा पहुंचा था ,जिसके पश्चात आपसी समझौते से निपटा था मामला ,आज पुनः गोलचा कंपाउंड वार्ड नंबर 14 निवासी सचिन वर्मा पुत्र शरद कुमार वर्मा द्वारा थाना बनभूलपुरा पहुंचकर तहरीर दी गई , तहरीर में बताया गया कि 18 दिसंबर को रात लगभग 10:00 बजे वह अपने घर की ओर जा रहा था पार्षद महेश चंद्र उसके भतीजे पंकज कोहली एवं चेतन कोहली द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिसके पश्चात पीड़ित द्वारा अपने बड़े भाई को बुलाया गया एवं गाली-गलौच व मारपीट करने से रोकने पर पार्षद व उसके भतीजो ने पीड़ित को धमकाते हुए जान से मारने बाद जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली
मारपीट में पीड़ित के भाई को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसका मेडिकल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में कराया गया पीड़ित ने पार्षद व उसके भतीजे के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है ,वहीं दूसरी ओर पार्षद के भतीजे प्रभाकर कोली पुत्र हीरा सिंह कोहली निवासी गोलचा कंपाउंड वार्ड नंबर 14 ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मोहल्ले में रहने वाले शालू वर्मा सुवीर पुत्रगढ़ पप्पू वर्मा व पंकज पुत्र ताराचंद्र शराब के नशे में उनके घर में आ धमके एवं गाली गलौज और मारपीट करने लगे साथ ही धमकाते हुए धमकी भी दी गई
तहरीर मिलने के पश्चात थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के द्वारा बताया गया है कि शिकायती पत्र के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595