संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 30/10/2021की मध्य रात्रि वाचरूम मे सूचना मिली B.L.M.स्कूल गोरा पड़ाव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली में धान का पुआल कहीं ले जा रहा था जाते वक्त पीछे से स्कूटी आई उसमें दो लड़के थे उन्होंने बताया कि ट्राली के पीछे पुआल में आग लग गई है उन्होंने अपना ट्रैक्टर रोक दिया और फायर को सूचना दी जिसमें फायर यूनिट मौके पर पहुंची आग को बुझाना शुरू किया आग सही से नहीं बुझ पा रही थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-31-at-07.31.50.jpeg)
ट्राली की आग थोड़ा शांत होने पर ट्रैक्टर द्वारा जोड़कर उसको जयपुर बीसा की तरफ जंगल की ओर ले गए वहां धान की पुआल को एक जेसीबी की मदद से नीचे उतारा और आपको फायर यूनिट ने दो गाड़ियों से बुझाया आग को काबू पाकर आसपास के लोगों ने फायर सर्विस के कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और एक बड़े हादसा होने से बचाया गया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली दोनों पूर्ण रूप से बच गए और मौके पर एफएसएसओ महोदय श्रीम मिंदर पाल सिंह एवम
Lfm विजय पाल सिंह-Lfm राजेंद्र नाथ-DVR श्याम सिंह-DVR रमेश चंद्र सिंह-FM प्रेम प्रकाश राणा-FM देवेंद्र कुमार-FM राजेश कुमार टम्टा मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595