HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव जीतने की अपनी रणनीतिक बिसात आज नगर निगम क्षेत्र में काठगोदाम , हल्द्वानी , मुखानी , एवं बिठौरिया मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बिछाई । मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से उनके आगामी 20 दिन की मेहनत के बदले हल्द्वानी शहर के सुनहरे 5 वर्ष देने का वादा किया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/471987563_1160710132143135_4319340173059674873_n.jpg)
नामांकन के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज भाजपा के संगठनात्मक चार मंडलों के कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करने के लिए उनके साथ मैराथन बैठक आयोजित की । जिसमें कार्यकर्ताओं से आगामी 20 दिनों के लिए अपना अमूल्य समय देने का आग्रह कर घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने को कहा ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-11.07.00_ad5478d1.jpg)
बैठक को संबोधित करते कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा प्रदेश नेतृत्व ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश महामंत्री तक के सफर को तय करने वाले कार्यकर्ता को भाजपा ने मेयर प्रत्याशी घोषित किया है , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला के द्वारा हल्द्वानी शहर को संवारने के लिए शुरू किए गए विकास कार्यों को गजराज सिंह बिष्ट के द्वारा पूर्ण करने का काम किया जाएगा ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-11.07.01_45f79403.jpg)
बैठक मैं मौजूद निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ट्रिपल इंजन की सरकार में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी नगर निगम को 2200 करोड़ की सौगात की घोषणा की है , जिस पर कार्य भी शुरू हो चुका है । इसलिए हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा का मेयर चुना जाना नितांत आवश्यक है । जिसके लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-11.07.01_8443050d.jpg)
बैठक में मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़ , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ,नवीन भट्ट , कमल नयन जोशी , प्रताप बोरा ,धीरज पांडे , विनोद मेहरा , सुरेंद्र मोहन नेगी , योगेश तिवारी , दीपक सनवाल , प्रमोद बोरा , मदन रावत , मनोज भट्ट , विनोद तिवारी , समेत भाजपा के कार्यकर्ता भरी संख्या में मौजूद रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595