जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | पर्यावरण सुरक्षित रखने की दिशा में हमारे द्वारा वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया एवं श्री राम मैदान हल्द्वानी में अपनी बेटियों के साथ मिलकर फलदार एवं छायादार पांच वृक्ष लगाए गए वृक्षों को संरक्षित रखने एवं सुरक्षित रखने के लिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-01-at-08.18.46_45349bda.jpg)
कृष्ण लोहा भंडार के स्वामी गौरव अग्रवाल के द्वारा लोहे के जालीदार जाल बना कर दिए गए उनके द्वारा भी वृक्षारोपण में अभूतपूर्व सहयोग किया गया हम जनता से अपील करते हैं कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगे पेड़ होंगे तो हम सुरक्षित होंगे पेड़ ही जीवन है
प्रतिवर्ष विकास के नाम पर हज़ारो पेड़ो के कटने से पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा जिसके गंभीर परिणाम इस वर्ष देखने को मिले इस वर्ष गर्मियों में तापमान अत्याधिक 46 डिग्री तक बढ़ा वही बात की जाए तो इस वर्ष हल्द्वानी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो कि आज तक का एक बड़ा रिकॉर्ड देखा गया वहीं सरकार एवं पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा वृक्षारोपण की अपील भी की गई जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण उतना ही सुरक्षित रहेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595