- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से रामलीला ग्राउंड ऊंचापुल हल्द्वानी में आयोजित चार दिवसीय होली शिवरात्रि उत्सव मेला में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुती व होली गायन गीतों के साथ दर्शकों को खूब भा रहें हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-04.52.14_378e2493.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-04.51.41_08150639.jpg)
- इसके साथ ही मेला में एक छत के नीचे हस्तशिल्प हतकरघा उत्पादों व समूह द्वारा तैयार जैविक खाद्य पदार्थ जैसे आचार, मुरब्बा, पहाड़ी दालें, बडिया के साथ साथ कुमाऊंनी टोपी व पिछोड़े, होली हर्बल कलर, चिप्स – पापड़ के जमकर खरीददारी कर मेले को सफल बना रहें हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-03.46.24_d0d4bb3b.jpg)
- संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली का कहना है कि उद्यमी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कारीगरों को लोकल स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हल्द्वानी में प्रथम बार नाबार्ड के सहयोग से आयोजित होली शिवरात्रि उत्सव मेला में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ स्टालों से खरीददारी कर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। नाबार्ड DDM नैनीताल मुकेश बेलवाल जी द्वारा लगातार मेले को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ताकि इस तरह के सफल कार्यक्रम लोकल स्वयं सहायता समूह व कारीगरों के लिये समय -समय पर लोकल स्तर पर आयोजित किये जा सकेंगें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595