संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी



सिंगल बिड पर ऊंचे दामों पर किसी एक कंपनी को फायदा पहुंचा कर 3000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार को अंजाम देना शुरू
हल्द्वानी के एक होटल में हुई प्रेस वार्ता जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के द्वारा उत्तराखंड सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा गया कि सरकार के द्वारा एक बड़ा घोटाला किया जा रहा हैलखवाड़ जल विद्युत परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सवाल उठाये हैं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यूजेवीवएनएल ने लखवाड़ व्यासी परियोजना में सिंगल बिड पर ऊंचे दामों पर किसी एक कंपनी को फायदा पहुंचा कर 3000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार को अंजाम देना शुरू किया है।

गोदियाल ने कहा कि लखवार जल विद्युत परियोजना में जिस तरह से एक सिंगल बिड टेंडर हुआ है उससे प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई को ठिकाने लगाने का काम किया है लखवाड़ व्यासी जल विद्युत परियोजना में 3000 करोड़ रुपये ठिकाने लगाने की योजना पर सरकार ने कदम बढ़ाए हैं अगर शीघ्र ही इस मामले में कदम वापस नहीं खींचे गए तो बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि एक ही कंपनी को सिंगल बिड पर टेंडर दिए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में दो बार हेरफेर भी की गई। यह राज्य में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है कि कैसे 3000 करोड़ रुपये ठिकाने लगाए जाने के लिए ऊंचे रेट पर एक ही कंपनी को सिंगल बिड टेंडर देने का काम किया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595