संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी कोतवाली परिसर में तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी नैनीताल से मिलने पहुंचे टेंपो चालकों का कहना है कि कोरोना काल में ऑटो व्यवसाय पूर्णता बंद होने के कारण टेंपो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया था वहीं इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर टेंपो चालकों में व्यवसाय की उम्मीद जगी है परंतु शासन प्रशासन के द्वारा टेंपो संचालन को स्टैंड से प्रतिबंधित किया जा रहा है उनका कहना है कि त्योहारों के मौके पर कार एवं अन्य वाहन शहर में प्रवेश करते हुए स्टेडियम में अपने वाहन पार्किंग करेंगे टेंपो चालकों का कहना है कि ऑटो चालक दूरदराज के गरीब सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करते हैं व्यक्ति दीपावली की खरीदारी कर अधिक दूरी तक समान लेकर जाने के लिए असमर्थ होता है वही टेंपो चालकों के द्वारा कहा गया है कि तिपहिया ऑटो चालक सदैव ही शासन प्रशासन का सहयोग की भावना से कार्य करते हैं त्योहारों के मौके पर शासन प्रशासन द्वारा कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उनको मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है एवं टेंपो संचालन को लेकर एक तरफा कार्यवाही कर दी जाती है जो कि उचित नहीं है वही प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी नैनीताल एवम एसपी सिटी से अपील की है कि तिपहिया ऑटो को प्रतिदिन स्टैंड से चलने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे टेंपो चालकों की आजीविका सुचारू रहे त्योहारों के मौके पर उनको निराश ना होना पड़े एसएसपी नैनीताल ने टेंपो चालकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस बात पर विचार विमर्श कर टेंपो चालकों की समस्या का समाधान किया जाएगा



ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष केदार पलड़िया, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी ,महासचिव प्रिंस आहूजा, उपाध्यक्ष सोनू सिंधी ,संचालक पंकज नेगी ,सचिव सचिदानंद पंत एवं अन्य टैम्पू चालक मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595