जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-13-at-06.55.30-9.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-13-at-05.43.57-10.jpeg)
खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
खेलों के क्षेत्र में उसके लिए श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार द्वारा विशेष योजनाएं प्रारंभ की गई हैं युवा खेलों में अपना भविष्य बना सकता है-विकास
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”’ हालात -ए -शहर ” हल्द्वानी | कल दिनांक 14 \10 \2022 को न्याय पंचायत गुनीपुर जीवानंद के राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ मे आयोजित खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों बच्चों से बात करते हुए कहा कि सरकार खेलों के उत्थान हेतु लगातार प्रयासरत है खेलों के क्षेत्र में उसके लिए श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार द्वारा विशेष योजनाएं प्रारंभ की गई हैं युवा खेलों में अपना भविष्य बना सकता है।
आज प्रदेश की सरकार एवं देश की सरकार द्वारा खेल कोटे के माध्यम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-14-at-22.19.02.jpeg)
से विभिन्न सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर दिए गए हैं जिसमें ओएनजीसी, रेलवे,भारतीय सेना, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, सेल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस समीर दमाम उपक्रम युवा खिलाड़ियों को रोजगार देने के लिए तैयार है।
खिलाड़ी के विकास हेतु सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरुआत की गई है और भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों के उत्थान हेतु लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भी देश के तमाम क्षेत्रों में छात्रावास प्रारंभ किए गए हैं जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा सके।
उत्तराखंड में भी इस तरह के खेल छात्रावासों का प्रावधान किया गया है जहां खिलाड़ियों को शिक्षा एवं उनके खेल प्रशिक्षण हेतु योजना चलाई जा रही है।
अगर आज जरूरत है तो खिलाड़ियों को मनोबल के साथ कठोर परिश्रम की जरूरत है जिससे वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रमेश तिवारी जी, कार्यक्रम संयोजक श्री कौस्तुभानद लोहानी जी,श्री हरीश उपाध्याय जी,हरगोविंद पाठक जी,महेश कपिल जी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लाखन निगलटियां जी, प्रधान श्रीमती ज्योति आर्य जी, प्रधान मनीष आर्य जी,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी जी,अनिल जोशी जी,श्री दिनेश प्रसाद जी,श्री जसपाल सिंह जी,पूरन नयाल जी,रविन्द्र सूर्यवंशी जी,दया कृष्णा जी समेत गणमान्य लोग और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595