Ad

प्रदेश के युवाओं की भावनाओं से धोखा कर रही है सरकार: बल्यूटिया
न्याय करेंगे गोलज्यू महाराज: बल्यूटिया

प्रदेश के युवाओं की भावनाओं से धोखा कर रही है सरकार: बल्यूटियान्याय करेंगे गोलज्यू महाराज: बल्यूटिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” | हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखंड युवा एकता मंच आयोजित “चलो गोल्ज्यू दरबार न्याय यात्रा” का समर्थन करते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा सरकार के नकारात्मक रवैये से निराश और परेशान है। प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए हो रही भर्तियों में लगातार धांधली से सरकार की विफलता उजागर हो रही है। सरकार ऐसी धांधलियों की निष्पक्ष और सीबीआई जांच कराने के बजाए उन्हें छुपाने में जुटी हुई है। प्राइवेट कंपनियों में युवाओं का शोषण हो रहा है। महिलाओं के साथ हो रहे शोषण जैसे अंकिता, किरण, प्रीति जैसी कई बहनों को आज न्याय दिलाने की बजाए सफेदपोशों के चेहरे छिपाने के लिए सीबीआई से भाग रही है ऐसे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली सरकार में बेटियों को सुरक्षा व शिक्षा दोनों देने में विफल रही है। जोशीमठ भूधसाव में पीड़ितों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर आज प्रदेश का युवा सड़कों पर आने को मजबूर है। इस अन्याय के खिलाफ युवा एकता मंच की ओर से आयोजित “गोल्ज्यू न्याय यात्रा” का वह समर्थन करते हैं। बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड की आस्था के प्रतीक गोल्ज्यू महाराज के दरबार में न्याय जरुर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...