- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन दिनांक 20 नवंबर को संपन्न हुआ जिसमें ओपन कैटेगरी में रुद्रपुर के भव्य अरोरा ने 4.5 अंक एवं बालिका वर्ग में देहरादून की शेराली पटनायक ने 5 अंक बनाकर प्रतियोगिता जीती
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-20-at-07.08.00_d3d51c4d.jpg)
ओपन प्रतियोगिता मैं शेराली चार अंक के साथ दूसरे स्थान हर्षदीप सिंह चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे वही दिव्यांश मटियाली श्रेयांश साहू चौथे और पांचवें स्थान पर रहे बालिका वर्ग में संयुक्त गुप्ता दूसरे सौम्या मेहरा तीसरे स्थान पर रही प्रियंका पांडे चौथे व कृतिका खाती पांचवें स्थान पर रही
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-20-at-07.07.59_926db5a3.jpg)
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण रौतेला जी निदेशक व प्रधानाचार्य cynthia स्कूल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री समित टिक्कू द्वारा खिलाड़ियों को शतरंज के खेल के महत्व के बारे में बताते हुए हमेशा खेल से कुछ ना कुछ सीखने का मंत्र दिया गया इस अवसर पर देवभूमि शतरंज संघ के महासचिव श्री संजीव चौधरी कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, अकादमिक निदेशक स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे
उप प्रधानाचार्य अंजू शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर श्री मृत्युंजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे श्री समित टिक्कू जी के द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि अंडर 13 शतरंज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तेलंगाना राज्य में आयोजित होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595