HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी



हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से लखनऊ के भाजपा नेता एक रोचक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है जानकारी के मुताबिक भाजपा संगठन के विस्तार को लेकर लखनऊ से हल्द्वानी पहुँचे कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा नेता की इस तलाक़शुदा महिला से मुलाकात हुई मुलाकात के वक़्त बेटा नौ साल का और बेटी छह साल की थी नेताजी और महिला ने सारी सीमाय लांघ प्यार में इतने डूब गए कि दोनों ने शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों लखनऊ चले गए। शादी के उपरांत दो साल तक प्यार बरक़रार रहा अचानक कहानी में पता नहीं ऐसा कौन सा मोड़ आया कि विगत कुछ महीनों से उनके मध्य तकरार शुरू हो गई,,,,,,
दिल है कि मानता ही नहीं —

मामला इतना बढ़ गया कि महिला अब नेता को छोड़कर हल्द्वानी आ गई। पति-पत्नी के बीच यह तकरार बुधवार को कोतवाली स्थित महिला समाधान केंद्र तक पहुंच गई। महिला पुलिसकर्मी दोनों को समझाने की कोशिश करने में जुटे, लेकिन महिला मानने को राजी नहीं हुई। महिला ने उनके साथ रहने से मना कर दिया। वहीं नेता बोला कि वह पत्नी से बहुत प्यार करता है नेता जी उसके लिए कुछ करने की बात करते हुए यहाँ तक पहुंच गए कि यदि महिला साथ नहीं गई तो जहर खा लेंगे,,,,,,,,,

दूसरी ओर देर रात तक दोनों में सुलह करवाने के लिए नेता ने केंद्र स्तर के पार्टी नेताओं से पुलिस अधिकारियों तक को फोन करा दिए वही कोतवाली पुलिस महिला को निरंतर मनाने के प्रयास में जुटी है परंतु महिला मानने को राजी नहीं हुई। महिला ने उनके साथ रहने से मना कर दिया। वहीं नेता बोला कि वह पत्नी से बहुत प्यार करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595