संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज बनभूलपुरा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्य्क्ष हाजी मेहबूब अली के नेतृत्व में मलिक का बगीचा नई बस्ती, इंद्रानगर,17 नंबर, गांधी नगर, बरेली रोड,में भाजपा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया।




जिसमें लोगों से मिलकर भाजपा के प्रत्याशी मेयर जोगेंदर सिंह रोतेला के लिए वोटों का आग्रह किया। महबूब अली के द्वारा बताया गया,आज भाजपा पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और ये सब नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से हुआ है।उन्होंने कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है ।उन्होंने कहा आज भाजपा से मुस्लिम समाज जुड़ रहा है

जिस कारण अन्य पार्टियां घबराई हुई है।उन्होंने कहा 10 मार्च को सबको जवाब मिल जाएगा। साथ ही हल्द्वानी में 14 फरवरी को वोट डालने का भी अनुरोध किया। महबूब अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाकर वोट हासिल करने वालो की नींद उड़ गई है।क्यूकी अब मुस्लिम समाज समझ चुका है कि,अन्य पार्टियो ने आज तक उंनको सिर्फ वोट बैंक के रूप में यूज किया है।सिर्फ भाजपा मुस्लिमों का हित कर सकती है। मेयर जोगेंदर सिंह रौतेला विधानसभा प्रत्याशी के लिए,महबूब अली एवं उनके सहयोगीयों ने कमल के फूल को वोट देने का आग्रह किया

।साथ ही लोगों को , कोविड 19,सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क लगाने को लेकर जागरूक भी किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान युसूफ मलिक ,अमन अल्वी ,राजा कमाल ,लाल मोहम्मद, नदीम खान ,माजिद खान ,इशरत अली ,आबिद हुसैन ,हाजी शमशाद ,हाजी मोहम्मद तकी मोहम्मद यामीन ,फैसल ,शकील सिद्दीकी ,अंसार भाई ,इदरीश हुसैन, रईस अहमद ,मोहम्मद हुसैन ,मोहम्मद इलियास ,हसीन अहमद ,मोहम्मद मुशेब ,हबीब भाई ,सुलेमान आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595