अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर पुलिस ठेले व्यवसायियों का कर रही उत्पीड़न – प्रमोद अग्निहोत्री

अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर पुलिस ठेले व्यवसायियों का कर रही उत्पीड़न – प्रमोद अग्निहोत्री
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | ठेला फड़ वेंडर एशोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा आज श्रीरामलीला मैदान हल्द्वानी में ठेला फड़ कारोबारियों की एक मीटिंग की गई , जिसमे ठेला फड़ वेंडर एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर सवालिया निशान लगाते हुये , भेदभाव का आरोप लगाया गया , ठेला फड़ व्यापारियों के अध्यक्ष अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस पहचान पत्र , आई कार्ड , लाइसेंस के नाम पर ठेले वालो का लगातार उत्पीड़न कर रही है ,

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन में कुछ खास चेहरे ही आये नज़र ऐसे जीतेंगे व्यापारियो के हितो की जंग

अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर वैश्चिक महामारी कोरोना के चलते गरीब ठेले वाले के सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है , दूसरी ओर अतिक्रमण के नाम पर गरीब ठेले फड़ वालो के मुँह से अतिक्रमण कार्यवाही के नाम पर निवाला छीनने का काम पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है


,
वही ये भी आरोप लगाए गये कि जो दुकानदार एक मोटी रकम वसूलते हुये अपनी दुकानों के आगे सड़को पर व्यापारियों को बैठाकर मार्ग अवरुद्ध करवा रहे है , पुलिस प्रशासन ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने से लगातार गुरेज करता नजर आ रहा है बाजार में क्या केवल ठेले फड़ वाले ही अतिक्रमण को दे रहे है बढ़ावा , वही ठेला फड़ फेंडर एशोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब जब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है , ऊंची पहुच एवम रसूकदार व्यापारियों पर कार्यवाही नही की जाती केवल गरीब ठेले फड़ वालो पर ही गाज गिरती है ,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर आईजी जिलाधिकारी अन्य अधिकारियों ने जी-20 समिट तैयारियों का गडप्पू से रामनगर तक संयुक्त रूप से किया निरीक्षण >VIDEO

ठेला फड़ फेंडर एशोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है बाजार छेत्र में व्यापारियों के द्वारा दुकानों के आगे मोटी रकम वसूलकर मेहंदी,हार बुंदे , दरी चादर अन्य व्यापारियों को बैठा सड़को को गलियों में तब्दील करने वाले व्यापारियों पर नही होती कोई कार्यवाही ठेला फड़ फेंडर एशोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द अतिक्रमण अभियान के नाम पर ठेले फड़ वालो का उत्पीड़न बन्द नही किया गया , हमारे द्वारा अतिक्रमण अभियान का विरोध करेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी