HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी \ देहरादून विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़े खबर देहरादून से मिल रही है कि तीन दशक तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहने वाले उनके वरिष्ठ नेता और हरीश रावत एवं अनुपमा के विधानसभा चुनावों में मुख्य प्रस्तावक रहे रमेश प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर गोविंदा कुमार । जिन्होंने कहा, लंबा समय कांग्रेस में बिताने के बाद, हमे अहसास हुआ है कि देश को आगे ले जाने के लिए मोदी जी और भाजपा का नेतृत्व जरूरी है। भाजपा की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर ही आज हम सब यहां हैं। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा चुनावी हार को अपनी अपनी गलती बताते हुए कहा, यदि ऐसा न होता तो हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का विकास और अधिक तेजी से होता। उन्होंने पार्टी में शामिल सभी लोगों की तरफ से संगठन को भरोसा दिया कि अपनी पूरी क्षमता और मनोयोग से वे संगठन और सरकार को म का काम करेंगे।
पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उनको सदस्यता दिलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में कोठारी ने कहा, आप सबका साथ में आना पार्टी की ताकत को तो बढ़ाएगा ही, वहीं देश दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल में शामिल होना आप सबके लिए भी गौरवशाली है। संगठन की रीति नीति को लेकर उन्होंने कहा, अब आप भी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर अमल कर आगे बढ़ने वाली पार्टी हैं। वहां आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आह्वाहन किया, जिस तरह विधानसभा, लोकसभा के बाद हमने हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों शानदार जीत दर्ज की है। ठीक उसी तरह आगमी निकाय चुनावों में भी हम सबको एकजुट होकर काम करना है।
वहीं स्वामी यतीश्वरानंद ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को समाज में प्रभावशाली बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि सबके सामर्थ्य और प्रयासों का लाभ संगठन को में प्राप्त होगा। हम सबको मिलकर हरिद्वार और प्रदेश के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है।
वहीं स्वामी यतीश्वरानंद ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को समाज में प्रभावशाली बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि सबके सामर्थ्य और प्रयासों का लाभ संगठन को मजबूती देने में प्राप्त होगा। हम सबको मिलकर हरिद्वार और प्रदेश के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के हरिद्वार प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, सरकार में दायित्वधारी कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल प्रमुखता मौजूद रहे।
वहीं पार्टी की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595