जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक
हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी गांव के बूथ नंबर 53-54 पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/manglorechunav-1720600115.jpeg)
. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौके पर पहुंचे इसी दौरान हरीश रावत को हिरासत में ले लिया गया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/1002121269.jpg.webp)
हरीश रावत लिब्बेरहेड़ी गांव जाना चाहते थे. उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया मुख्यमंत्री हरीश रावत को मंगलौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हरीश रावत को लिब्बेरहेड़ी गांव जाने से रोकने की कोशिस की जिससे आक्रोशित होकर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, करण माहरा सहित कई दिग्गज नेताओं ने लिब्बरहेड़ी कोतवाली में धरना दिया धरने के दौरान
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/1200-675-21913344-thumbnail-16x9-manglaur-voilence-collage-1024x576.jpg)
हरीश रावत ने कहा धामी सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा मंगलौर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता गुड़ागर्डी पर उतारू है. इसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी है. उन्होंने कहा मंगलौर उपचुनाव में पुलिस प्रशासन मतदाताओं को डराने में लगा है.
इस घटना के बाद कांग्रेस के सभी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत भी हिरासत में लिये गये हैं. हरीश रावत इस घटना के बाद लिब्बरहेड़ी गांव जा रहे थे. उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोककर हिरासत में लिया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आरोप है कि लिब्बरहेड़ी गांव में कई राउंड फायरिंग की गई. गोली लगने से कई ग्रामीण घायल हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी को घेरा. कांग्रेस ने कहा मंगलौर विधानसभा जब शासन प्रशासन सरकार के दबाव में कार्य कर रहा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595