Ad

महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन के चुनाव संम्पन्न हर्षवर्धन पांडे के सर सज़ा जीत का ताज

महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन के चुनाव संम्पन्न हर्षवर्धन पांडे के सर सज़ा जीत का ताज
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर अध्यक्ष पद पर हर्ष वर्द्धन पांडे ने अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार हरजीत सिंह सच्चर को पराजित कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कपिल, कोषाध्यक्ष चंदन साह,उप सचिव योगेश तिवाड़ी, संगठन मंत्री सोनू केसरवानी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एआरटीओ विमल पांडेय ने अपने विभागीय कर्तव्य निभाते हुए घायल को अपने सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भट्ट, नवीन पांडे सन्नू, भोला दत्त भगत ने निर्वाचन प्रकिया संपन्न करायी।अध्यक्ष पद पर 70 सदस्यों में से कुल 63 मत पड़े जिसमें हर्ष वर्द्धन पांडे को 49 और हरजीत सिंह सच्चर को 14 मत पड़े जिस प्रकार हर्ष वर्द्धन पांडे 35 मतों से विजय हुए।शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ,चुनाव कार्यक्रम में विमल तौलिया, कमल रावत, धीरज पाठक, नवीन बोहरा, जगदीश जोशी, राजू चौहान, गिरिजा नंदन भट्ट,देवेश भट्ट, भगवती प्रसाद जोशी, राजू भट्ट,आदि टैंट व्यापारी उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर संगठन एवं व्यापारी हितों हेतु संघर्षरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...