एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब आदमी बीमार पड़ता है तो उसे दवा खानी महंगी पड़ जाएगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में यह बात कही।

डिंपल पांडेय ने कहा कि एक ओर आम जनता महंगाई का मार झेल रही है। अब गरीब आदमी अगर बीमार जो जाता है तो उसे दवाई की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पैरासिटामोल के साथ-साथ कई एसेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर है। जिसकी मांग आम जनता में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया इससे पहले 2022 में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अब एक बार फिर से दवाओं की कीमत एक अप्रैल 2023 से बढ़ जायेगी, ऐसे में आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर का 2623 वां जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा आज आम आदमी के लिए सपने जैसा बन गया है। सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा महंगी कर दी है। इसकी सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी। जबकि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब सस्ती करने जा रही है। गरीबों के प्रति भाजपा की सोच साफ झलकती है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में भी कांपी धरती पश्चिमी नेपाल में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कम से कम छह लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि आज हर चीज के दाम आसमान छू रहे है, गरीब लोगों को सुहाने सपने दिखाकर मोदी सरकार ने जरूरत की चीजों को महंगा कर दिया। आज आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए तरस रही है, जिंदगी बचाने वाली दवाईयो को महंगा कर दिया। इसका जवाब जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

हल्द्वानी में अंतर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर सक्रिय 12 बाईको सहित 6 अभियुक्त बनभूलपुरा पुलिस के शिकंजे में> VIDEO

हल्द्वानी में अंतर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर सक्रिय 12 बाईको सहित 6 अभियुक्त बनभूलपुरा पुलिस के शिकंजे में> VIDEO

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | शातिर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है महानगर हल्द्वानी दूसरे राज्यों के शातिर अपराधी...