- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले की बुधवार 24 जनवरी को उच्चतम न्यायालय दिल्ली में सुनवाई होनी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240123-WA0039.jpg)
जिसको लेकर हज़ारों की तादाद में पीड़ितों ने रेलवे प्रकरण को लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में कड़कती ठंड के बीच अपने अल्लाह से रो-रो कर दुआ की औऱ रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की दुआ की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी के बनभूल पूरा रेलवे अतिक्रमण की भूमि पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है इस सुनवाई में अपने पक्ष में फैसला आने और उन्हें इस दिक्कत से निजात मिलने के लिए अलग तरह की दुआ की गई इस प्रकार की दुआ में रो-रो कर मुसीबत से छुटकारा दिलाने की दुआ की जाती है।
बता दें कि बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 17 में रविवार को रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने के लिए इज़तेमाई दुआ का एहतेमाम किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। इमाम लाल मस्जिद मुफ़्ती रिज़वान ने पुरखुलूस दिल की गहराइयों के साथ अपने अल्लाह की दरगाह में रो-रो कर रेलवे प्रकरण पर दुआ की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595