- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * \ देहरादून 29 अगस्त, भाजपा ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी की वर्तमान घोषणा के साथ कुल 400 रुपए की छूट मिलने पर खुशी जताते हुए, इसे पीएम मोदी का मातृ शक्ति के लिए रक्षा बंधन का अमूल्य तोहफा बताया है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने जारी बयान में अंत्योदय परिवारों के चूल्हे की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया । कि केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती कर दी है। हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
साथ ही उन्होंने कहा, आज उज्ज्वला योजना, राज्य के 19 लाख गरीब परिवारों को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने का काम कर रहीं है । उसपर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार साल में अंत्योदय परिवारों को 3 सिलेंडर फ्री रिफिलिंग की सुविधा देकर उन्हें राहत पहुंचा रही है । साथ ही पहले से ही दी जा रही प्रति सिलेंडर 200 रुपए की छूट के बाद अब मोदी सरकार की 200 रुपए अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा ने सभी जरूरतमंद परिवारों खासकर हमारी मातृ शक्ति के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाने का काम किया है । उन्होंने कहा, 30 अगस्त के बाद केंद्र की कुल 400 रुपए की सब्सिडी और राज्य की 3 फ्री सिलेंडर की मदद के बाद अब किसी गरीब परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है । मोदी जी ने सच्चे अभिभावक के दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्षा बंधन जैसे पावन अवसर पर अपनी बहिनों को यह अप्रतिम तोहफा दिया है, जिससे देश की तरह प्रदेश में भी खुशी की लहर दौड़ रही है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/lpg-cilendr-200.webp)
केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती कर दी है। हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपये हो गई है।
केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा, बाकी अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595