नहीं थम रही प्रदेश में बेटियों के हैवानियत दरिंदगी की वारदाते ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO -विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के कोटाबाग विकासखंड एक दिल दहला देेने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। बच्ची की हालत बेहद गंभीर है।स्वजन बच्ची को खून से लथपथ हालत में सीएचसी कोटाबाग लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बच्ची फिलहाल हल्द्वानी एसटीच में भर्ती कराई गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/sth-haldwani.webp)
कोटाबाग में बिहार के कटिहार जिले का एक परिवार मजदूरी करता है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के पास बच्ची के माता-पिता खून से लथपथ हालत में उसे लेकर कोटाबाग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।चौकी प्रभारी कोटाबाग विजय कुमार ने बताया कि ग्राम चांदपुर के शेरपुर में रिसॉर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बिहार व बंगाल की मजदूर काम कर रहे हैं। वही बच्ची के माता-पिता भी काम कर रहे हैं। शुरू में वह कार्रवाई को लेकर डर रहे थे। मगर काफी समझाने के बाद वह मुकदमा दर्ज कराने को राजी हुए। उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595