Ad

हैवानियत…. तीन साल की मासूम एक बच्ची के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर, मिली खून से लथपथ

Breaking News - Halat-E-Shahar
ख़बर शेयर करें -

नहीं थम रही प्रदेश में बेटियों के हैवानियत दरिंदगी की वारदाते ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO -विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के कोटाबाग विकासखंड एक दिल दहला देेने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। बच्ची की हालत बेहद गंभीर है।स्वजन बच्ची को खून से लथपथ हालत में सीएचसी कोटाबाग लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बच्ची फिलहाल हल्द्वानी एसटीच में भर्ती कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एन०एस०यू०आई ने किया अग्नीपथ के विरोध मे केंद्र सरकार का पुतला दहन

कोटाबाग में बिहार के कटिहार जिले का एक परिवार मजदूरी करता है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के पास बच्ची के माता-पिता खून से लथपथ हालत में उसे लेकर कोटाबाग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।चौकी प्रभारी कोटाबाग विजय कुमार ने बताया कि ग्राम चांदपुर के शेरपुर में रिसॉर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बिहार व बंगाल की मजदूर काम कर रहे हैं। वही बच्ची के माता-पिता भी काम कर रहे हैं। शुरू में वह कार्रवाई को लेकर डर रहे थे। मगर काफी समझाने के बाद वह मुकदमा दर्ज कराने को राजी हुए। उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | भीमताल से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का आज निधन हो गया है। शाम को तीन...